रसोई में मौजूद 10 पेनकिलर्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2015
लौंग
अगर दांतों में तेज दर्द है और डॉक्टर मिल नहीं रहा, तो बस लौंग को दांतों के बीच रखकर धीरे-धीरे चबाएं और कम से कम 2 घंटों के लिए दांत दर्द और मसूढों की सूजन को भूल जाएं। लौंग में मौजूद इयोजेनॉल का काम करता है।