रसोई में मौजूद 10 पेनकिलर्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2015
हल्दी
सिरदर्द या बदन दर्द होने पर हल्दी चूर्ण को दूध के साथ लेने से राहत मिलती है। गले में दर्द या सूजन हो, तो कच्ची हल्दी को अदरक के साथ पीसकर गुड मिलाकर गरम कर लें और इसका सेवन करें। गले में कफ जमा होन पर हल्दी को दूध में उबालकर पीएं।