कमाल के 5 टिप्स: ज्वैलरी से मिक्स एण्ड मैच करें मेकअप...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Sep, 2015
किसी खास रंग की जडाऊ ज्वैलरी पहन रही हैं तो मेकअप में उस टोन का टच जरूर दें। मसलन भारतीय रंगत के साथ पिंक शेड अच्छा लगता है। अगर रूबी या पिंक कलर के स्टोन की जडाऊ ज्वैलरी पहन रही हैं तो उसके साथ पिंक शैडो, पिंक ब्लशर और ब्राइट फूशिया लिपस्टिक सूट करेंगे। ब्लैक आई पेंसिल से आंखों को डिफाइन करना ना भूलें।