7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Nov, 2017
अपनी खूबसूरती की देखभाल करना सिर्फ लडकियों का ही हक नही है बल्कि अब अपने चेहरे की देखभाल करने में लडके भी पीछे नही है। युवतियों की तुलना में युवकों की त्वचा 25 प्रतिशत अधिक मोटी होती है। खासकर शेविंग करने वाले युवकों की त्वचा उचित देखभाल के अभाव में अधिक मोटी और खुरदरी हो जाती है। हालांकि त्वचा को सुंदरता और लचीलापन देने वाला कोलेजन लडकियों की तुलना में युवकों की त्वचा में ज्यादा होता है। कोलेजन वो तत्व है जो त्वचा के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। यही वजह है कि पुरूषों के चेहरे पर झुर्रियां महिलाओं की तुलना में कुछ देर बाद आती हैं। तो आइए जानते हैं कि युवक भी अपने चेहरे की त्वचा को तरो-ताजा कैसे रखें।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो