5 of 5 parts

रोमांस में उम्र कोई मायने नहीं रखती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Oct, 2013

रोमांस में उम्र कोई मायने नहीं रखती
रोमांस में उम्र कोई मायने नहीं रखती
आप चाहे तो ऑफिस, घर सभी जिम्मेदारियों निभाते हुए भी सारी जिंदगी प्यार के मीठे एहसास को अच्छे से जी सकते हैं सिर्फ दिल के भीतरी कोनों में झांकने की आवश्यकता है। फिर कभी उम्र की लंबी-लंबी सीढियां आपसे आकर यह नहीं कहेंगी कि तुम इस पर चल नहीं सकते, क्योंकि अब तुम बूढे हो गए हो या तुम्हारे अब बच्चो बडे हो गए हैं इसलिए प्यार करने का हक छिन गया है जो लोग जिम्मेदारियों के बीच प्यार को भुला देते हैं, वो कायर होते हैं। हाथोे का मीठा स्पर्श या आंखों में प्रिय को देखते ही मन में उमडते चाहत के भाव किसी उम्र के मोहताज नहीं होते। प्यार का हाथ थामकर तो बीहड रास्तों को भी पार किया जा सकता है।
रोमांस में उम्र कोई मायने नहीं रखती	 Previous
So the power of love

Mixed Bag

Ifairer