शहद में समाएं 10 औष्ाधीय गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2015
शहद में से फलों की सुगंध आती है। यदि मधुमक्खी उसे गुलाब के फूल से लाई हैं तो गुलाब की खुशबू आएगी। परंतु यदि वे नीम के फलों से लाई हैं तो विषैली गंध आती है। वैसे सबसे अच्छा शहद नीम की डालों पर छत्ता बनाने वाली मधुमक्खियों का होता है।