1 of 1 parts

एक ही तरीके से बनाई घीया की सब्जी से हो गए बोर, अब बनाइए इसके कोफ़्ते

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2023

एक ही तरीके से बनाई घीया
की सब्जी से हो गए बोर, अब बनाइए इसके कोफ़्ते
घीया जिसे लौकी के नाम से ज्यादा जाना जाता है, जो पूरे वर्ष भर बाजार में उपलब्ध रहती है। यह सबसे कम समय में बनने वाली सब्जी होती है जिसे गृहणियाँ तुरन्त बनाकर अपने परिवार को खाने के लिए परोसती हैं। लौकी की सब्जी के साथ सिर्फ एक ही परेशानी होती है कि यह एक ही तरीके से बनाई जाती है, जिसे खाकर व बनाकर गृहणियाँ स्वयं भी बोर हो जाती हैं। लेकिन अब गृहणियों ने इसका दूसरे तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इससे इसके खाने का स्वाद बढ़ गया है और अब घरों में परिजनों द्वारा इसकी बार-बार माँग की जाने लगी है। आज हम आपको बताने वाले हैं लौकी की एक ऐसी ही स्वादिष्ट डिश जो आपका दिल जीत लेगी। ये है लौकी के कोफ्ते। ज्यादातर लोग तली हुई लौकी या लौकी चने की दाल वाली सब्जी खाते हैं, लेकिन ये रेसिपी उससे बिल्कुल अलग है। यह काफी स्पाइसी होती है, जो आपके मुंह को पूरी तरह से खोल देगी।
कोफ्ते के लिए सामग्री

लौकी - 250 ग्राम

बेसन - 1 कप

जीरा - आधा छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर - आधा छोटा चम्मच

नमक - आधा छोटा चम्मच

तेल - कोफ्ते फ्राई करने के लिए


ग्रेवी
बनाने के लिए सामग्री


प्याज - 1 बड़ा बारीक कटा हुआ

टमाटर - 2

हरी मिर्च - 2 कटी हुई

अदरक-लहसुन का पेस्ट - 1 छोटा चम्मच

हरी इलायची - 2 कुटी हुई

तेजपत्ता - 1

लौंग - 2 कुटी हुई

दालचीनी - आधा इंच टुकड़ा

लाल मिर्च या कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर - आधा चम्मच

धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच

गरम मसाला पाउडर – आधा चम्मच

जीरा पाउडर - आधा चम्मच

हींग - 1 चुटकी

जीरा - एक चौथाई चम्मच

दही - एक चौथाई कप

नमक - स्वादानुसार

काजू का पेस्ट - दो चम्मच

हरा धनिया गार्निश के लिए
विधि (Recipe)



—सबसे पहले लौकी को छीलकर इसे कद्दूकस कर लें। कद्दूकस की हुई लौकी से सारा पानी निचोड़कर इसे अलग कर लें।

—इस पानी को अलग करके रख लें। इसका इस्तेमाल ग्रेवी के लिए करें।

—कद्दूकस की हुई लौकी को एक मिक्सिंग बाउल में लेकर इसमें बेसन, जीरा, लाल मिर्च और नमक डालकर मिलाएं।

—जरूरत पड़ने पर इसमें थोड़ा पानी मिला लें जिससे लौकी और बेसन अच्छे से बंध जाएं।

—अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। लौकी और बेसन की छोटी-छोटी बॉल बनाकर जब तेल गरम हो जाए तब इसमें डालकर फ्राई करें।

—इसे मीडियम आंच पर हल्का भूरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद इसे प्लेट में निकालकर अलग रख लें।

—कोफ्ते की ग्रेवी तैयार करने के लिए कड़ाही में तेल गरम करें और इसमें थोड़ा सा जीरा, हींग, हरी मिर्च, दालचीनी का टुकड़ा, कुटी हुई लौंग, इलायची और तेजपत्ता डालकर भून लें।

—खड़े मसाले जब भुन जाएं तब इसमें बारीक कटे हुए प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

—अब इसमें टमाटर का पेस्ट और नमक डालें और इसे 3 से 4 मिनट तक पकने दें।

—जब ग्रेवी से तेल अलग होने लगे तो इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया और जीरा पाउडर मिलाकर भूनें।

—कुछ देर भुनने के बाद इसमें दही मिलाएं और इसे 2 मिनट तक हल्की आंच पर पकने दें।

—जब दही मसालों में अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसमें लौकी का पानी डाल दें। इसमें काजू का पेस्ट भी डाल सकते हैं।

— इसे 5 से 10 मिनट तक ढककर पकाएं। ग्रेवी जब पक जाए तो इसमें कोफ्ते डाल दें और इसे भी 2 मिनट तक पकने दें।

—अब इसमें गरम मसाला मिलाएं और एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें।

—कोफ्ते तैयार हैं। इसे हरा धनिया डालकर सर्व कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


ghee curry

Mixed Bag

Ifairer