1 of 1 parts

Corn Chat Recipe: घर पर आसान तरीके से बनाएं स्वीट कॉर्न चाट, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2024

Corn Chat Recipe: घर पर आसान तरीके से बनाएं स्वीट कॉर्न चाट, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे
अक्सर महिलाएं खाना बनाने को लेकर कन्फ्यूज रहती है लेकिन रोजाना एक तरह का खाना खाने से व्यक्ति बोर हो जाता है। ऐसे में आपके फैमिली को कुछ नया ट्राई करना चाहिए जो सबसे अलग और चटपटा हो। कई बार ऐसा होता है कि कुछ चटपटा खाने का मन करता है ऐसे में आप स्वीट कॉर्न चाट बना सकती है। यह बच्चों को बेहद पसंद आएगा। अगर आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं और आप उन्हें कुछ चटपटा खिलाने को लेकर कन्फ्यूज है, तो यह रेसिपी आपके काम आएगी। आप इसे चाय के साथ मेहमानों को सर्व कर सकती हैं।
सामग्री

कार्न
नमक
काला नमक
मिर्च
चार मसाला
धनिया
लाल मिर्च

विधि

स्वीट कॉर्न चाट बनाने के लिए सबसे पहले ही मकई के दाने दूसरे 3 मिनट तक अच्छी तरह से भून लीजिए।

अब थोड़ी सी मात्रा में पानी ले लीजिए लाल मिर्च पाउडर चाट मसाला और नमक डाल दीजिए। अगर आपको सुखा चाट बनाना है तो पानी का इस्तेमाल न करें।

अब इस सभी मिश्रण को तीन से चार मिनट तक बाउल में मिक्स करते रहे जब तक यह नरम ना हो जाए।

अब स्वीट कॉर्न चाट के ऊपर हरी धनिया और चाट मसाला लाल मिर्च डाल दीजिए इस तरह से आपका चार्ट तैयार है।


#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Corn Chat , Corn Chat Recipe, Make sweet corn chaat easily at home, children will keep licking their fingers

Mixed Bag

Ifairer