1 of 2 parts

गीले बालों में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हमेशा के लिए खराब हो जाएंगे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Oct, 2021

गीले बालों में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हमेशा के लिए खराब हो जाएंगे
गीले बालों में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हमेशा के लिए खराब हो जाएंगे
यह बात हम सभी जानते है कि हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल अच्छे, लंबे, मजबूत और खूबसूरत हों। बालों की देखभाल करना आसान काम नहीं है क्योंकि छोटी-मोटी गलतियाें की वजह से बाल तेजी से खराब होने लगते है। हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि आप लंबे समय तक अपने बालों को अच्छा रखना चाहती हैं तो गीले बालों में ये काम नहीं करें।

(1) भूलकर भी गीले बालों में ब्रश न करें
ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि बालों को सुलझाने का सबसे आसान तरीके गीले बालों में ब्रश करना है। जबकि बाल जब गीले होते हैं तो बहुत ज्यादा कमजोर होते हैं और इसमें ब्रश लगाने से ये आसानी से टूटने लगते हैं।

(2) गीले बालों का जूड़ा नहीं बाधे
गीले बालों का जूड़ा बनाना भले दिखने में अच्छा लगता हो लेकिन ये बालों के लिए बहुत हानिकारक होता है। गीले बाल कमजोर होते हैं ऐसे में जूड़ा बनाने या इन्हें रबर बैंड से बांधने में ये तुरंत टूटने लगते हैं।

(3) गीले बालों को ब्लो-ड्राई करना
कुछ लोग गीले बालों को जल्दी सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर करते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि बाथरूम से निकलते ही ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। पहले बालों को थोड़ा सुखा लें उसके बाद हल्के गीले बालों में ड्रायर का इस्तेमाल करें। ड्रायर की सेटिंग हमेशा मीडियम पर रखें और धीरे-धीरे हाई पर ले जाएं।

(4) भूलकर भी गीले बालों में नहीं सोना चाहिए
गीले बालों में भूलकर भी नहीं सोना चाहिए। क्योंकि इससे स्कैल्प के फोलिसेल को नुकसान पहुंचता है। अगर आपने रात में बाल धोया तो इसे पूरी तरह सूखाने के बाद ही बिस्तर पर लेटें।

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


गीले बालों में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हमेशा के लिए खराब हो जाएंगे Next
wet hair,donts,5 mistakes,hair will be bad

Mixed Bag

Ifairer