चंदन में प्राकृतिक औषधीय गुण: पाएं खूबसूरत त्वचा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Feb, 2016
दूध में चंदन पाउडर और हलदी मिलाकर इसकी साथ में इसमें चुटकी भर कपूर भी मिला सकते है। इन सब को मिलाकर अच्छे पेस्ट तैयार करें। फिर इस लेप की चेहरे पर मालिश कर रात भर लगा रहने दें। इससे चेहरे के दागधब्बे तो दूर होगे ही साथ में आपको ठंडक का भी एहसास होगा।