उमसभरी में गर्मी का डॉक्टर फालसा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2016
अगर आपको दिमागी की कमजोरी की शिकायत है तो सुबह फालसे का रस 50 मि.ली. पीने से दिमाग की कमजोरी तथा शरीर की सुस्ती दूर होती है और साथ ही बॉडी में एनर्जी लेवल बढता है।
श्र्वास, सर्दी तथा हिचकी में फालसे का रस थोडा गर्म करके उसमें थोडी अदरक का रस और सेंधा नमक डालकर पीने से कप बाहर निकल जाता है तथा सर्दी, और हिचकी में राहत मिलती है।