6 टिप्स:इमली समाएं सेहत के राज करें बीमारियों का इलाज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2016
50 ग्राम इमली को 250 ग्राम पानी में भिगो दें। 15 मिनट बाद इसे ठीक से मसलकर चटनी जैसा पेस्ट बना लें। इसे शरीर पर मलकर 10-15 मिनट बाद स्नान करें। यह प्रयोग सप्ताह में एक बार करें। इससे सांवलापन दूर होता है।