4 of 5 parts

हितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2018

हितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज हितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज
हितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज
हितेन तेजवानी की पर्सनल लाइफ:-हितेन तेजवानी की पहली शादी को लेकर कुछ दिनों पहले खूब चर्चा का विषय बनीं। जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि गौरी उनकी पहली नहीं बल्कि दूसरी पत्नी है।
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान हितेन ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बताया था कि वे गौरी से शादी करने से पहले ही शादीशुदा थे। आगे हितने कहा कि हां, गौरी के मेरी लाइफ में आने से पहले मैंने एक बार शादी की थी, मैं इसके बारें में बात नहीं करना चाहता क्योंकि तलाक कोई अच्छी बात नहीं है जिसके बारे में चर्चा की जाएं। हितेन की पहली शादी सिर्फ 11 महीने ही चली थी। 2001 में उन्होंने तलाक ले लिया था। अपनी पहली शादी की असफलता का दोष उन्होंने खुद को और पहली पत्नी को दिए गये समय की कमी को दिया...हितेन ने कहा कि एक बार के कडवे एक्सपिंर्यस के बाद मुझे यह एहसास हुआ कि आप जिस इंसान से प्यार करते हैं उससे शादी करना बेहतर है। गौरी के साथ मेरी शादी मेरे जीवन की सबसे अच्छी बात रही, हम एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि हम दोनों एक ही फील्ड में हैं तो एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है।

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


हितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज Previousहितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज Next
Hiten Tejwani opened the secret of his own life, Gauri pradhan, big boss season 11, tv actor, hiten tejwani controversy, married life,

Mixed Bag

Ifairer