4 of 5 parts

साडी देती है हॉट एण्ड ग्लैमर लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Oct, 2013

साडी देती है हॉट एण्ड ग्लैमर लुक 	 साडी देती है हॉट एण्ड ग्लैमर लुक
साडी देती है हॉट एण्ड ग्लैमर लुक
बनारसी साडियाँ भी हैं, खास बनारसी साडियाँ अपने विशेष्ा डिजाइंस-पैटन्र्स केलिए विख्यात हैं। कारीगरों द्वारा निर्मित बूटी छोटी-छोटी तस्वीरों की आकृ ति लिए हुए होती है। इसके अलग-अलग पैटर्न दो या तीन रंगों के धागे की सहायता से बनाये जाते हैं और यदि पांच रंग के धागों का प्रयोग किया जाता है तो इसे पचरंगा कहा जाता है। यह बनारसी साडी के लिए प्रमुख आवश्यक तथा डिजाइनों में से एक है। इससे साडी के मुख्य भाग को सुस�ात किया जाता है। देखा जाए तो बेहद नफासत से बनाई जाने वाली इन साडियों की श्रेष्ठता की पंरपरा आज भी वैसे ही सराही जाती है और पसंद की जाती है जैसे सदियों पूर्व की जाती थी । इन साडियों की लोकप्रियता में व खरीदारी में ना पहले कमी थी ना आज है।
साडी देती है हॉट एण्ड ग्लैमर लुक 	 Previousसाडी देती है हॉट एण्ड ग्लैमर लुक 	 Next
Hot and glamorous look saree

Mixed Bag

Ifairer