स्पा में इस्तेमाल होने वाली कुछ जरूरी चीजें- त्वचा में बनी रहे चमक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Apr, 2015
आजकल कलर थेरेपी का ट्रेंड काफी बढ गया है। इसके अनुसार सभी बीमारियां और समस्याएं हमारे शरीर में मौजूद रंगों के असंतुलन की वजह से होती है और स्पा इन पर काफी ध्यान देता है। वैसे स्पा सेशन में डिटॉक्सिफिकेशन, रिलैक्सेशन, हीलिंग एवं बैलेंसिंग, स्टिमुलेशन जैसे स्टेप्स शामिल होते हैं।