1 of 1 parts

आपको भी आ रहे हैं अजीबो- गरीब सपने, तो जानिए ज्योतिषीय मुक्ति के उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2024

आपको भी आ रहे हैं अजीबो- गरीब सपने, तो जानिए ज्योतिषीय मुक्ति के उपाय
अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम रात को सोते हैं तो कुछ ऐसे सपने देखते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता। इसके अलावा कुछ ऐसे सपने भी आते हैं जिनका हमारी आज की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं होता। गहरी नींद के बीच में यदि डरावनी सपना रोजाना आते हैं, तो इससे मानसिक परेशानी बढ़ जाती है। इन डरावने सपनों के बचाव के लिए कई सुझाव बताए गए हैं जिसका अनुसरण करने से इस तरह के सपने नहीं आते है।
सोने से पहले हनुमान जी का ध्यान
बता दे की प्रतिष्ठित ज्योतिर्वित सतनारायण शर्मा ने डरावने सपनों को लेकर कई उपाय बताए हैं जिससे कि आपको भी इस तरह के सपने बिल्कुल नहीं आएंगे। इतना ही नहीं सुबह 4:00 बजे के आने वाले सपनों का कोई महत्व नहीं होता है लेकिन सुबह 4:00 बजे के बाद जिस तरह के सपने आते हैं। किसी ऊंचे स्थान से नीचे गिरना, पानी बरसात देखना, लड़ाई मार काट, जानवर द्वारा आक्रमण, पेड़ पर भूत पिशाच दिखाई देना यह पूरी तरह से अशुभ और नकारात्मक संकेत माने जाते हैं। इस तरह के लोगों को रात में सोने से पहले ठंडे पानी से हाथ और पर अच्छी तरह से धो लेना चाहिए और हनुमान जी का ध्यान करना चाहिए।

7 घंटे की नींद है जरूरी
यदि आप डरावने सपने देख रहे हैं या इससे परेशान हो जाते हैं तो रविवार के दिन दाएं हाथ के बराबर बांस की एक लकड़ी तोड़कर लाइए और इसे अपने बिस्तर के नीचे रख लीजिए। इस तरह से आपको बुरे सपनों से छुटकारा मिल जाता है और आपको आरामदायक नींद आती है। इसके अलावा आपके बच्चों को यदि बुरे सपने आ रहे हैं तो उन्हें 8 घंटे की नींद पूरी कराया इससे मन और शरीर दोनों सेहतमंद रहता है। सोते समय उत्तर दिशा का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि इसे हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है।

#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


If you are also having strange dreams, then know the astrological solutions for salvation, astrological solutions for salvation, strange dreams, 7 hours of sleep is necessary, meditate on Hanuman ji before sleeping

Mixed Bag

Ifairer