आकर्षक फर्नीचर से घर सजाने होशियारी सीखें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2013
एक या दो कमरे के फ्लैट में ड्रॉइंग स्पेस काफी कम हो, तो सोफा के बजाय फ्लोर सिटिंग की व्यवस्था भी की जा सकती है। ड्रॉइंग रूम में सोफा रखने के बाद जगह कम पड रही हो, तो विशाल काउच रखने के बजाय पोर्टेबल फोçंल्डग चेअर रखें। बेडरूम छोटा है, तो इसको बडा दिखाने के लिए रॉट आयरन का बेड यूज करें। कई तरह की चिमनी बाजार में उपलब्ध हैं। इसे खरीदते वक्त हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि यह 4 बर्नर को ध्यान में रखकर बनाया गयी हो। इससे यह पूरे चूल्हे को कवर करेगी।