3 of 6 parts

प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2013

प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती   प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती
प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती
प्यार में एज कोई मायने नहीं रखती
प्यार में तो वो ताकत होती है कि जो एक आम आदमी को भी शायर बना ही देता है अगर सच्चा प्यार मिल जाए तो इंसान हर पस्थितियों में रह सकता हैं प्यार में तो इतनी ताकत होती है कि तमाम चुनौतियों को झेलने की क्षमता आ जाती है। प्यार केअलग -अलग चेहरे और पहलू है कि दुनिया के चाहे किसी भी कोने में चले जाएं एक प्यारी सी कहानी पल्लवित होती दिखाई व सुनाई देती है। उस कहानी के लोगों को उम्र से कोई सरोकरार नहीं है वे बस प्यार करते हैं और उसी में डूबे रहते है। प्यार समर्पण है, त्याग है और हर पल जीने का प्रतीक है।
प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती   Previousप्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती   Next
expiry date

Mixed Bag

Ifairer