4 of 5 parts

इन सेंस से बनाएं रोमांस लाइफ को सफल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Dec, 2013

इन सेंस से बनाएं रोमांस लाइफ को सफल	 इन सेंस से बनाएं रोमांस लाइफ को सफल
इन सेंस से बनाएं रोमांस लाइफ को सफल
ये सेंस है नित नई सेक्स पॉजीशन को अपनाएं। यदि आपको लगने लगे कि यौन जीवन कुछ ऊबाउ सा हो गया है तो इसमें नयापन लाएं। अपने साथी को आकर्षित करने के लिए उत्तेतक वस्त्र धारण करें। कभी कभी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए खुद में और अपने साथी में उत्साह जगाने का प्रयास करें। प्यार करते वक्त साथी के कानों में धीरे से कुछ रोमांटिक शब्द कहें। उसे बताएं कि आप उसके प्यार में मदहोश हो रहे हैं और आप उसे और अधिक पाना चाहते हैं।
इन सेंस से बनाएं रोमांस लाइफ को सफल	 Previousइन सेंस से बनाएं रोमांस लाइफ को सफल	 Next
Sense of Life to succeed in romance

Mixed Bag

Ifairer