पुरूष भी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Mar, 2015
बढती उम्र और नशा भी कारण
40 से 60 साल तक के पुरूषों में कैंसर के जीवाणु बढने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। जिन पुरूषों में लिवर की बीमारी, शराब पीने की लत या मोटापे की शिकायत होती है उनमें यह बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है। अगर कोई भी पुरूष बीआरसीए जीन का वाहक होता है या क्लीन सेल्टर सिंड्रोम से ग्रस्त होता है, तो वह स्तन कैंसर से पीडित होने के करीब होता है।