christmas 2018 जाने क्रिसमस शब्द का अर्थ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2018
क्रिसमस के मौके पर कहा जाता है कि सांता
क्लॉज आयेगा ढेर सारी खुशियां लायेगा। ये क्रिसमस से जुडा एक लोकप्रिय
पौराणिक परंतु कल्पित पात्र हैं। वह बच्चों को प्यार करता है। माना जाता है
कि क्रिसमस की रात सफेद रंग की बडी-बडी दाढी-मूंछों वाले सांता क्लॉज यानी
क्रिसमस फादर स्वर्ग से उतरकर हर घर में आते हैं और बच्चों के लिए तोहफे
की पोटली क्रिसमस ट्री पर लटकाकर चले जाते हैं, ऎसी मान्यता है कि सांता
क्लॉज रेंडियर पर चढकर किसी बर्फीले जगह से आते हैं और चिमनियों के रास्ते
घरों में प्रवेश करके सभी अच्छे बच्चों के लिए उनके सिरहाने उपहार छोड जाते
हैं।
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार