4 of 4 parts

ऐसी हो घर की सजावट की मेहमान भी आपकी मेहमाननवाजी के कायल हो जाए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2017

ऐसी हो घर की सजावट की मेहमान भी आपकी मेहमाननवाजी के कायल हो जाए
ऐसी हो घर की सजावट की मेहमान भी आपकी मेहमाननवाजी के कायल हो जाए
— मानसून का स्वागत करने का एक अच्छा तरीका यह भी है कि आप मानसून के अनुकूल घर को सजाने वाले उत्पादों का प्रयोग करें। मेहमानों को सुंदर कप में चाय सर्व करें। बुक सेल्फ में अच्छी किताबें रखें।  — अलग-अलग आकार की खुशबूदार मोमबत्तियां खरीदें। इन खुशबूदार मोमबत्तियों के जलाने से मानसून में सीलन की बू या आसपास की दरुगध दूर होगी और आपको भी अच्छा महसूस होगा। मित्रों और मेहमानों के आने पर उन्हें मिठाई परोसें और इस अंदाज (मोमबत्ती जलाकर) स्वागत करें। वे आपकी मेहमानवाजी के कायल हो जाएंगे। 
अपने घर को शाही लुक देने के लिए आप खूबसूरत लैंटर्न या लैम्प भी खरीद सकती हैं। 

#क्या सचमुच लगती है नजर !


ऐसी हो घर की सजावट की मेहमान भी आपकी मेहमाननवाजी के कायल हो जाए Previous
Monsoon decor decoded, Gardening Decoration, Vastu, Home Decor

Mixed Bag

Ifairer