5 of 5 parts

त्वचा में आए कुदरती गोरपन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Oct, 2013

त्वचा में आए कुदरती गोरपन
त्वचा में आए कुदरती गोरपन
ड्राई स्किन के लिए फेसपैक 4 चम्मच शहद, 3 चम्मच बादाम का तेल और 1 चम्मच औलिव औयल को अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे चेहरे पर आधा घण्टा लगाएं और हल्के कुनकुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
यदि आप मौसम के अनुसार मेकअप करती हैं, तो यह आप के लिए फायदेमंद है। अब गरमी का मौसम है तो हर किसी का यही कहना होगा कि मेकअप टिक नहीं पाता, पसीने के कारण बह जाता है। लेकिन आप घबराएं नहीं, क्योंकि यहां हम आप को ऎसी जानकारी दे रहे हैं, जिस पर ध्यान दे कर आप मेकअप के बहने की परेशानी से बच जाएंगे।
त्वचा में आए कुदरती गोरपन Previous
fairness

Mixed Bag

Ifairer