4 of 4 parts

परफेक्ट दिखने में बुराई नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2014

परफेक्ट दिखने में बुराई नहीं
परफेक्ट दिखने में बुराई नहीं
जो महिलाएं बहुत ढंग से एकदम सलीके से रहती हैं या इस बात को जानती हैं कि वे खूबसूरत हैं, उनके अंदर गजब का आत्मविश्वास भी देखने को मिलता है। यह एहसास कि वे लोगों के आकषर्ण का केंद्रबिंदु हैं या हर निगाह उन्हें देखने को आतुर है, उन में गर्व के साथ-साथ आत्मविश्वास भी भर देता है। यह आत्मविश्वास उनकी चाल से लेकर उनके हावभाव और काम करने के तरीके में भी दिखाई देता है। जब सौन्दर्य में किसी को भी बांधने की ताकत है, खासकर अपने साथी को, तो इसे कायम रखने में महिला पीछे क्यों रहे। कौन सा ऎसा पति है, जो नहीं चाहता कि उाकी पत्नी बनठन कर रहे और सबसे सुन्दर लगा। यदि ऎसाना हो होता तो सुन्दर पत्नी को किसी से मिवाते समय पति के चेहरे पर दर्प ना झलकता। आखिर खूबसूरत पत्नी साथ हो तो समाज में उसका भी तो रूतबा बढता है और चाहे पत्नी की वजह से ही क्यों ना हो, दूसरे पुरूष उससे बात करने के लिए आगे तो आते हैं।
परफेक्ट दिखने में बुराई नहीं Previous
beauty article, beauty skin care news, beautiful face articles,

Mixed Bag

Ifairer