दूर करें रोमांस स्ट्रेस को
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2013
वर्क लोड-
जिंदगी में आगे बढने की चाह, बॉस की नजरों में योग्य बने रहने की चाह और पैसे कमाने की दौड में व्यक्ति अपनी सारी ऊर्जा खत्म कर देता है। पैसा कमाने और खुद को बेहतरी साबित करने की दौड में व्यक्ति दिन-रात काम करता है। वर्कलोड ज्यादा होने से ऑफिस का बचा हुआ काम घर पर पूरा करना पडता है। वर्कलोड ज्यादा होने से ऑफिस का बचा हुआ काम घर पर पूरा करना पडता है। इस तरह के हाई प्रेशन जॉब के साथ व्यक्ति परिवार के साथ संतुलन नहीं बना पाता। व्यक्ति घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों के बीच पिसकर रह जाता है। व्यक्ति देर तक काम करने के बाद इतना थक जात है कि बिस्तर पर लेटते ही नींद आ जाती है और इससे उसकी रोमांस लाइफ प्रभावित होती है।