खूबसूरती का रंग लाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Mar, 2013
बच्चाा चाहे इंसान हो या पशु का जब वह पैदा होता है तब उसमें एक गुलाबीपन या लालपन होता है, इतना ही नहीं किसी भी फल-फूल की कली हो या पत्ती अपनी प्रारभिक अवस्था में गुलाबीपन लिए होती है। सच्चाा प्यार भी गुलाबी रंग की तरह कोमल, नया स्वच्छ और अनछुआ होता है। यह वह रंग है जो कुदरत उसे खुद देती है फिर वह नवजात शिश हो या कली-पत्ते धीरे-धीरे उनका रंग बदल जाता है। उनका गुलाबीपन उनकी सौंदर्यता को, पावनता को दर्शाता है।