1 of 4 parts

टैटू का है शौक, तो इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Nov, 2017

टैटू का है शौक, तो इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो...
टैटू का है शौक, तो इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो...
टैटू बनवाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। पुराने समय में अक्सर प​त्नियां अपने पति के नाम का टैटू बनवाती थी। उस समय में इसे गोदना नाम दिया गया था। ज्यादातर महिलाएं इसे अपने हाथ, पैर, चेहरे, बाजू ऐसी जगह पर बनवाते थे। लेकिन समय के साथ इसमे काफी परिर्वतन आ चुके हैं इसके नाम के साथ अब इस ट्रेंड भी बदल चुका है। मगर अब आजकल के युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। युवा नाम लिखाने के साथ-साथ अलग-अलग तरह की डिजाइन अपने शरीर पर बनवाते हैं। लेकिन इसके कई खतरे भी हैं। इसलिए जरूरी है कि आप टैटू बनवाते समय सुरक्षा, सफाई और स्वास्थ्य को लेकर सावधानी जरूरी रखें।
रोज क्रीम लगाएं
टैटू बनवाने से पहले लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा लेना चाहिए। इसके अलावा आपको किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए जो इस काम में माहिर हो। स्पेशलिस्ट उपकरण और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। जिस जगह पर टैटू बनवाएं वहां पर रोजाना एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाते रहें।


-> वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

-> क्या सचमुच लगती है नजर !

टैटू का है शौक, तो इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो... Next
Tattoo Side Effects

Mixed Bag

Ifairer