3 of 5 parts

पटाखों की मार्केट में बढती मांग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2013

पटाखों की मार्केट में बढती मांग  पटाखों की मार्केट में बढती मांग
पटाखों की मार्केट में बढती मांग
दुकानदार कहना है कि छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित कैप्सूल आए हैं। ये फेंकने पर आवाज करेंगे। इन्हें मार्केट में फॉग बम के नाम से बेचा जा रहा है। इनके एक पैक की कीमत 25 रूपये है। यह आइटम चाइनीज है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए मैजिक विप नाम का पटाखा आया है। यह हंटर के रूप में है। इसमेे लाइटिंग के साथ चटर - पटर की आवाज आती है। मैजिक विप के पैकेट की कीमत 175 रूपये है। इसके अलावा, बाजार में कई तरह की चकरी, फुलझडी, अनार, हंटर, पेंसिल, सुतली बम, एटम बम आदि उपलब्ध हैं।
पटाखों की मार्केट में बढती मांग  Previousपटाखों की मार्केट में बढती मांग  Next
demand of crackers

Mixed Bag

Ifairer