4 of 4 parts

सॉफ्ट हैंड्स के लिए आजमाएं ये टिप्स हटाए झुर्रियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2013

सॉफ्ट हैंड्स के लिए आजमाएं ये टिप्स हाथों की खूबसूरती बनाएं रखें
सॉफ्ट हैंड्स के लिए आजमाएं ये टिप्स हटाए झुर्रियां
हाथों में आयी झुर्रियां आपको अपने हाथ छिपाने के लिए मजबूर ना करें इाके लिए जरूरी है कि हैंड रिजूविनेशन ट्रीटमेंट अपनाया जाए। डर्मा फिल्र्स जैसे ज्यूवडर्म इसके लिए बेहद करागर उपचार है। इस ट्रीटमेंट में हाइएल्यूरोनिक एसिड जैल का इस्तेमाल किया जाता है। यह हमारी स्किन का एक कुरती तत्व है, जो स्किन को वॉल्यूम देता है। इस ट्रीटमेंट के बाद हाथ भरे-भरे दिखते हैं, स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है और स्किन में कोलेजन बन कर स्किन में कसाव आता है। हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए भी यह अच्छा ट्रीटमेंट है।
सॉफ्ट हैंड्स के लिए आजमाएं ये टिप्स हाथों की खूबसूरती बनाएं रखेंPrevious
soft hand tips

Mixed Bag

Ifairer