जानिये:तुषार कपूर की अनजानी बातों के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Nov, 2016
तुषार
कपूर ने साल 2001 में रोमांटिक फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपने फिल्मी
करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर खान थीं। इस
फिल्म में उन्हें उनके अभिनय के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू कलाकर के
अवार्ड से नवाजा गया। लेकिन वहीं अभिनेता तुषार कपूर अपनी पहली फिल्म के
आगाज से ही समीक्षकों की कडी आलोचनाओं का शिकार होते रहे है। इनकी आलोचना
कई माने में ठीक भी मानी जा सकती हैं क्योंकि अब तक 15 साल के करियर में
शायद ही कई ऐसी फिल्म होगी जो सीधे तौर पर तुषार कपूर की वज से बॉक्सऑफिस
पर सफल रही हो। ज्यादातर सफल फिल्मों में तुषार या तो साइडरोल प्ले करते ही
दिखें या कॉमेडियंस की फौज में खडे एक औसत किरदार करते दिखे। करियर में एक
वक्त ऐसा आया कि उन्हें फिल्मों में मिलना ही बंद हो गई। तब उनके इस डूबते
करियर को सहारा मिला अपनी अपनी बहन एकता कपूर से। जो अपने प्रोडक्शन की
शूटआउट एट वडाला, शोर-इन द सिटी, क्या कूल है हम और डर्टी पिक्चर जैसी
फिल्मों में अहम सहायक भूमिकाएं देनी शूरू की। इन में ज्यादातर फिल्में सफल
भले रही हों लेकिन इन की सफलता का क्रैडिट पाने वाले तुषार कपूर आखिर
कलाकार रहे।