बालों के लिए क्या सच क्या झूठ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Feb, 2014
बाल काटने वो जल्दी बढते हैं।
गलत। बाल कटाने से न तो बालों की ग्रोथ पर कोई असर पडता है, न टैक्सचर पर। दरअसल होता ये है कि बाल ऊपर से मोटे होते हैं और नीचे की तरफ पतले , जब हम बाल काटते हैं तो पतला वाला हिस्सा काट देने से बाल हेल्दी लगने लगते हैं। हेयर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाल तो ज़ड से बढते हैं, इसलिए बाल काटने से हेयर ग्रोथ का कोई लेना-देना नहीं है।