...तो अब तमंचे में दिखेगा रिचा का सेक्सी व हॉट अवतार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 , 2014

अपने दमदार अभिनय से कुछ ही समय में बॉलीवुड में छाप छो़ड चुकी रिचा चbा अब तक की अपनी सभी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं चुनने के लिए मशहूर हो चुकी है। अपनी अब तक की फिल्मों में उसने रूपहले पर्दे पर कुछ अंतरंग दृश्य भी फिल्माए हैं परंतु ये एक मात्र अभिनेत्री जो अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों कर देती घायल है। गौरतलब है कि ये सेक्सी व हॉट अभिनेत्री अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस रिचा चbा की फिल्म तमंचे का सांग रिलीज किया जा चुका है। इस सांग में रिचा काफी हॉट नजर आ रहीं हैं, गाने के बोल हैं इन दा क्लब गाने के लॉचिंग के अवसर पर निखिल द्विवेदी और दूसरे कलाकार भी मौजूद थे।
रिचा का लुक ब्लैक शर्ट ड्रेस में काफी फब रहा था। रिचा पहले से काफी स्लिम हो गईं हैं। उनको ब्लैक कलर ज्यादा पसंद है। हर कार्यRम में उनको इस रंग के ड्रेस में देखा जा सकता है। फिल्म में भी रिचा का बोल्ड कैरक्टर है। रिचा ने टि्वटर पर अपनी पिक भी पहले पोस्ट की थी, जिसमें हाथ में बंदूक लिए वह काफी बोल्ड दिख रही थीं। फिल्म में रिचा और निखिल के कुछ इंटिमेट सीन्स की भी चर्चा है।
वैसे इससे पहले रिचा के अधिकतर रोल्स की तारीफ हुई है। फिल्म रामलीला में दीपिका की भाभी का किरदार रिचा ने निभाया था। इसके लिए उन्हें प्रशंसा भी मिली। उसके पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी रिचा के रोल की काफी चर्चा हुई थी। अब देखना है कि प्रशंसकों को रिचा का यह हॉट और दमदार लुक कितना पसंद आता है। वैसे तो साईड रोल में उनके अभिनय की तारीफ काफी हई लेकिन लीड रोल में वो क्या कमाल करेंगी यह तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
खबरों के अनुसार अभी रिचा अपनी अपकमिंग फिल्म तमंचे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी बीच यह खबर आ रही है कि उन्हें एक ब्रिटिश फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। सूचना है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। इसके निर्माता और निर्देशक माइकल वार्ड होंगे। अभिनेत्री के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। उसके अनुसार रिचा को ब्रिटिश फिल्म में काम करने का मौका मिला है। और संभावना है कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बनेंगी।