बिहार में पार्किंग विवाद को लेकर 4 लोगों की हत्या, FIR दर्ज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2024

औरंगाबाद (बिहार)। बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में
सोमवार की शाम एक दुकान के सामने कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चार
लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले में दो अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई
है।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को
बताया कि सोमवार की शाम नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास एक कार
के खड़े करने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस
मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाई गई है।
उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।
सोमवार
की शाम तेतरिया मोड़ पर एक कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कार सवार
एक व्यक्ति ने दुकान में बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार पर सवार पांच लोगों को पकड़ लिया और
जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल
हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
इस घटना का एक वीडियो भी अब सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...
तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय
सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!