एयरएशिया में अच्छे दिनों की शुरूआत, बैंगलोर से गोवा सिर्फ 990 रूपए में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2014

एयरएशिया की अगले महीने की 12 तारीख से उ़डानें शुरू होने जा रही हैं और टिकटों के दाम ऎसे कि दूसरी एयरलाइंस को अपने किराये में कटौति करने की बात सोचनी प़ड जाए।
फिलहाल एयरएशिया ने बंगलुरू से गोवा के बीच उ़डानें शुरू की हैं। जिसका किराया सिर्फ
990 रूपये है, जिसमें सारे टैक्स शामिल हैं। जबकि इसी रूट के लिए स्पाइसजेट 2058 रूपये लेती है। गो-एयर का किराया 2058 रूपये, एयर इंडिया का किराया 4904 रूपये, इंडिगो का किराया 5218 रूपये है।
टिकट की बुकिंग आज आधी रात से शुरू होगी। एयरएशिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य का कहना है कि जल्द ही बंगलुरू-चेन्नई के बीच भी उ़डान शुरू हो जाएंगी।