बड़े मियां छोटे मियां से अक्षय ने जारी किया नया लुक पोस्टर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jan, 2024

बड़े मियां छोटे मियां से
अक्षय ने जारी किया नया लुक पोस्टर
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टीजर देखने के लिए दर्शक जितने उत्सुक हैं उससे ज्यादा फिल्म की टीम इस टीजर को रिलीज करने के लिए उत्सुक हैं। अब साल की शुरुआत में ही अक्षय और टाइगर ने फैंस को खास तोहफा दिया है और फिल्म से नया लुक जारी किया है।

जैसे ही नए साल की शुरुआत हुई पैन इंडिया फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की बहुप्रतीक्षित घोषणा से उत्साहित प्रशंसकों ने उत्साह के साथ 2024 का स्वागत किया। बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्शन जोड़ी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए देखा जाएगा।

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को उन्होंने ही लिखा है। वहीं, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने फिल्म को निर्मित किया है। यह फिल्म ईद 2024 के दौरान पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer