मेकअप आर्टिस्ट बनीं आलिया भट्ट, प्रशंसकों से पूछा मजेदार सवाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2024
मुंबई । फिल्म जगत की खूबसूरत और सुपरहिट फिल्मों का चेहरा बनीं आलिया
भट्ट की गिनती बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल अभिनेत्रियों में की
जाती है। जिगरा स्टार ने अपनी ताजा पोस्ट से प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया
है, इसमें वह अपना हुनर दिखाती नजर आ रही हैं।
स्टाइल
आइकन ने पोस्ट के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। इंस्टाग्राम
पर अपनी तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा किसको ट्यूटोरियल
चाहिए? साझा की गई तस्वीर में वह मेकअप आर्टिस्ट बनती नजर आ रही हैं।
तस्वीर को इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर साझा कर आलिया ने फॉलोअर्स से
मजाकिया अंदाज में पूछा।
राजी अभिनेत्री खूबसूरत तस्वीर में मेकअप
दिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेकअप मेरे द्वारा।
किसको ट्यूटोरियल चाहिए? सेल्फी में आलिया अपने मेकअप और बालों के साथ एकदम
सही पोज देती नजर आ रही हैं।
इससे पहले अभिनेत्री ने अपनी सास नीतू
कपूर के साथ पेरिस में अपनी छुट्टियों की कई पुरानी तस्वीरें साझा कीं और
लिखा शीशा और यादें। पहली तस्वीर में आलिया स्टाइलिश डेनिम ड्रेस में
बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी में वह नीतू कपूर के साथ बैठी पोज देती नजर
आ रही हैं।
अभिनेत्री हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की
सितारों से सजी दिवाली पार्टी में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने अपने मेहंदी
की ड्रेस को पहन रखा था। पेशेवर मोर्चे पर बात करें तो आलिया भट्ट
बहुप्रतीक्षित फिल्म अल्फा में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग वह कश्मीर की
सुंदर वादियों के बीच कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी अहम रोल
में हैं।
शिव रवैल द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण आदित्य
चोपड़ा ने किया है। अल्फा 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर रिलीज होने वाली
है। आलिया भट्ट पिछली बार वासन बाला की फिल्म जिगरा में वेदांग रैना और
मनोज पाहवा के साथ नजर आई थीं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेघरेलू उपाय से रखें पेट साफ
जानिये, दही जमाने की आसान विधि
क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे