बिजनौर : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jan, 2024
बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को
टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय एक युवक और उसके 22 वर्षीय
साथी की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 8 बजे
कोतवाली शहर पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस की
एक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर अधिकारियों को एक बाइक मिली, जिसे पीछे
से एक कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे।
टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने
इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह ने कहा, घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां आरिफ (21) और उसके साथी
दीपक (22) को मृत घोषित कर दिया गया। सर्किल ऑफिसर ने कहा, एफआईआर दर्ज की
गई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार को कब्जे मे लिया है।कार चालक
घटना के बाद से फरार है। घटना की जांच जारी है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेगोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!
जानिये, दही जमाने की आसान विधि
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार