भारत में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2024

भारत में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली । भारत में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की बिक्री में 2024 की पहली छमाही में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया भारत में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड के तहत कारों की बिक्री करता है। वहीं, बीएमडब्ल्यू मोटरराड के तहत बाइकों की बिक्री करता है।

पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू ब्रांड के तहत 6,734 कारों और मिनी के तहत 364 कारों की बिक्री हुई है। वहीं, बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 3,614 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। कंपनी की ओर से इस दौरान 397 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है।

कंपनी ने बताया कि अब तक 2,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली बीएमडब्ल्यू पहली लग्जरी कार कंपनी है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। इसके 1,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है।

बीएमडब्ल्यू लग्जरी क्लास वाहन सेगमेंट में 17 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका कुल बिक्री में योगदान 18 प्रतिशत है। बीएमडब्ल्यू एक्स 7 सबसे ज्यादा बिकने वाला लग्जरी मॉडल है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहवा ने कहा कि हमारे वाहनों के प्रति मजबूत आकर्षण ने हमारी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त के साथ-साथ हमें ड्राइविंग में इनोवेशन करने के लिए प्रेरित किया है।

बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल्स (एसएवी) का बिक्री में योगदान 54 प्रतिशत का रहा है। इसमें 24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। बीएमडब्ल्यू एक्स 1 कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसएवी है। इसकी बिक्री में हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है। इसका बिक्री में योगदान 17 प्रतिशत है।

--आईएएनएस

 

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Mixed Bag

  • Relationship Tips: पत्नी की इन आदतों पर पति को आता है गुस्सा, महिलाएं करें सुधारRelationship Tips: पत्नी की इन आदतों पर पति को आता है गुस्सा, महिलाएं करें सुधार
    रिलेशनशिप एक ऐसी चीज है जो अगर बिना शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के बीच में भी हो तो दोनों को अपनी कुछ आदतों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी की कुछ आदतों के बारे में बताएंगे जिससे कि अनबन हो सकती है। महिलाओं की कुछ ऐसी आदतें हैं जो पतियों को बुरी लगती है। ऐसे में आपको अपनी यह आदत सुधार लेनी चाहिए वैवाहिक जीवन मजाक नहीं होता एक दूसरे को समझना जरूरी है।...
  • Women Fashion: कर्ली बालों के लिए हेयर स्टाइल, लड़कियां जरूर करें ट्राईWomen Fashion: कर्ली बालों के लिए हेयर स्टाइल, लड़कियां जरूर करें ट्राई
    कई लड़कियों के बाल कर्ली होते हैं ऐसे में बालों को संभालना काफी मुश्किल होता है। अगर आपको ऑफिस के लिए लेट हो रहा हो तो कर्ली हेयर को बनाने में काफी टाइम लगता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कर्ली बालों के लिए कुछ हेयर स्टाइल बताएंगे जिसे आप आसानी से और कम समय में ट्राई कर सकती हैं। वैसे तो कर्ली बाल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इन्हें बनाने में काफी ज्यादा समय लग जाता है। घुंघराले बालों से कई तरह के स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाए जा सकते हैं।...
  • मैंगो शेक पीकर हो गए है बोर तो इस तरह बनाएं मैंगो लस्सी, यहां है आसान रेसिपीमैंगो शेक पीकर हो गए है बोर तो इस तरह बनाएं मैंगो लस्सी, यहां है आसान रेसिपी
    मैंगो शेक तो आपने बहुत पिया होगा गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग खुद को ठंडा और हाइड्रेट रखने के लिए मैंगो शेक पीते हैं। मैंगो की लस्सी सेहत के मामले में भी दुरुस्त रखती है और इसका शेक भी बच्चों को भी बहुत पसंद आता है। अगर आप अपने परिवार को कुछ अलग टेस्ट कराना चाहती हैं, तो इसके लिए मैंगो की लस्सी बनाएं। यह स्वादिष्ट लगने के साथ ही शरीर को ठंडक पहुंचती है तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।...
  • Skin Care: बार-बार हो रहे हैं कील मुहासे, तो अपनाएं ये स्किन केयर रूटीनSkin Care: बार-बार हो रहे हैं कील मुहासे, तो अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन
    मानसून का समय चल रहा है ऐसे में त्वचा पर बार-बार दाग धब्बे और दाने निकल आते हैं ऐसे में आपको अपने चेहरे की सुंदरता को......

Ifairer