दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर तेल टैंकर की कार व पिकअप वैन से टक्कर में चार की मौत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2023
जयपुर। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास एक
तेल टैंकर द्वारा एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मारने के बाद चार लोगों
की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार देर रात की है, जब जयपुर से आ रहे तेल
टैंकर ने डिवाइडर तोड़ दिया और सामने से कार में टक्कर मार दी, इसके बाद
उसके अंदर सीएनजी सिलेंडर में आग लग गई और तीन लोगों की मौत हो गई।
कार
से टकराने के बाद तेल टैंकर हाइवे पर एक पिकअप वैन से भी टकरा गया। पुलिस
ने बताया कि दुर्घटना के कारण वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सब-इंस्पेक्टर
विनोद कुमार ने आईएएनएस को बताया, घटना की सूचना मिलने के बाद बिलासपुर
थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि आग लगने से एक कार जलकर
खाक हो गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि कार सवार संभवत: जयपुर जा रहे थे। पिकअप वैन चालक की भी जान चली गयी।
कुमार
ने कहा, आरोपी तेल टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। कार पानीपत
पंजीकरण प्राधिकरण के साथ पंजीकृत थी, जबकि पिकअप वैन रेवाड़ी जिले में
पंजीकृत थी। फरार आरोपी चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेआलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप
क्या सचमुच लगती है नजर !
आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...