श्रद्धा कपूर से मानुषी छिल्लर तक : बॉलीवुड क्वीन्स, जो इंडियन ट्रेडिशनल वियर में शाही अंदाज़ में आ रही हैं नज़र

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 , 2024

श्रद्धा कपूर से मानुषी छिल्लर तक : बॉलीवुड क्वीन्स, जो इंडियन ट्रेडिशनल वियर में शाही अंदाज़ में आ रही हैं नज़र
मुंबई। जब इंडियन फैशन अटायर को खूबसूरती से कैरी करने की बात आती है, तो हमारी अपनी बी-टाउन क्वीन्स से बेहतर कोई नहीं कर सकता। कृति सेनन, मानुषी छिल्लर, श्रद्धा कपूर और अन्य अभिनेत्रियों ने अपने हैवी लेडेड ट्रेडिशनल वियर से फैशन गोल्स की प्रेरणा दी है। अगर आप अपने ट्रेडिशनल अटायर को ग्लैमर और ग्रेस के साथ बदलना चाहती हैं, तो इस फेस्टिव सीज़न में इन बी-टाउन क्वीन्स से प्रेरणा लें।

श्रद्धा कपूरः


श्रद्धा कपूर हैवी एम्ब्रॉइडेड रोज गोल्ड लहंगे सेट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने नेटटेड दुपट्टे के साथ पहना है। जहाँ, उनके ऑउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं ‘स्त्री’ की एक्ट्रेस ने अपने एसेम्बल को हल्के नेकपीस और ड्रॉप इयररिंग्स के साथ पूरा किया।

मानुषी छिल्लरः


मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने ब्राइट पर्पल लहंगे के साथ शानदार लुक अपनाया, जिसमें हैवी वर्क किया गया था। अभिनेत्री ने अपने ऑउटफिट को एक चंकी नेकपीस और एक सुनहरे रंग के ब्रेसलेट के साथ पूरा किया। उन्होंने अपने खूबसूरत बालों को खुला छोड़ा और एक बोल्ड मेकअप लुक चुना।

कृति सेननः


कृति सेनन इस पिंक और गोल्ड शरारा सेट में किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं लग रही हैं, जिसमें नेकलाइन, स्लीव्स और हेम पर भारी डिटेल्स हैं। अभिनेत्री ने अपने लुक को हैवी चूड़ा, मांगटीका, नेकपीस और इयररिंग्स के साथ पूरा किया। उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक बन में बांधा और सॉफ्ट मेकअप लुक चुना।

जान्हवी कपूरः


जान्हवी कपूर ने पर्पल के साथ एक शानदार गोल्डन लहंगा पहना और नीचे फ्रिल्स पहने। कपूर ने अपने आउटफिट को हैवी ज्वेलरी से सजाया और फुल-ग्लैम मेकअप लुक चुना।

शनाया कपूरः


शानाया कपूर मूनलाइट साड़ी में बिल्कुल सपने जैसी लग रही थीं, जिसमें बहुत सारा और हैवी काम था। कपूर ने अपने आउटफिट को खूबसूरत डायमंड नेकपीस और इयररिंग्स से सजाया।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


Mixed Bag

Ifairer