जाट आरक्षण को लेकर दिल्ली रेल मार्गो की सुरक्षा बढी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2015

जाट आरक्षण को लेकर दिल्ली रेल मार्गो की सुरक्षा बढी
नई दिल्ली। जाट आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण आज दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रेल सेवाओं पर असर प़ड सकता है। सोमवार को जिले स्तर पर जाट समुदाय के लोग आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। ऎसे में आशंका है कि आंदोलनकारी रेल परिचालन को बाधित कर सकते हैं। इस कारण दिल्ली डिविजन की ओर से तुगलकाबाद और फरीदाबाद आरपीएफ को सोमवार के दिन रेल रूट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है।

आदेश में कहा गया है कि किसी भी कीमत पर आंदोलनकारियों को रेलवे सीमा से दूर रखा जाना है। आरपीएफ थाना फरीदाबाद के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि निर्देश के बाद सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। उनकी पूरी तरह रूट पर मुस्तैद रहेगी। इसके लिए जीआरपी का भी सहयोग लिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार की जाट आरक्षण को लेकर पुनविचार याचिका को सुप्रिम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से ही जाट समुदाय के लोग जगह-जगह आंदोलन कर रहे हैं। इसी क़डी में सोमवार को जाट समुदाय के लोगों ने प्रत्येक जिला स्तर पर ज्ञापन देने का ऎलान किया है।

Mixed Bag

Ifairer