बिग बॉस में नजर आएंगी
जिग्ना वोरा, जिन्दगी पर बन चुकी है सीरीज स्कूप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Oct, 2023
टीवी के सबसे लोकप्रिय
और कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस
17 आज 14 अक्टूबर से शुरू हो
रहा है। इस बार
थीम जरा हटके है।
सलमान खान शो के
प्रोमो में हिंट दे
चुके हैं कि इस
बार खेल में दिल, दिमाग और दम तीनों
का इस्तेमाल होने वाला है।
इस सीजन के सभी
कंटेस्टेंट की लिस्ट तो
अब तक सामने नहीं
आई है, लेकिन कुछ
कंटेस्टेंट के नाम रिवील
हो चुके हैं। उनमें
से एक कंटेस्टेंट ऐसी
हैं जिनकी लाइफ कॉन्ट्रोवर्सी से
घिरी रही है।
यहाँ बात हो रही है जिग्ना वोरा की, जो
मुंबई मिरर, फ्री प्रेस जर्नल
और मिड डे के
लिए बतौर क्राइम रिपोर्टर
काम कर चुकी हैं।
शो का एक प्रोमो
सामने आया है, जिसमें
जिग्ना वोरा का चेहरा
तो रिवील नहीं किया, लेकिन
उन्होंने खुद पर लगे
आरोपों और विवादों के
बारे में बात की
है।
ज्ञातव्य है कि जिग्ना
वोरा का नाम कई
बड़े विवादों में रह चुका
है। छोटे राजन के
साथ उनके कनेक्शन होने
का भी आरोप लग
चुका है। साल 2011, 11 जून
को हुई पत्रकार ज्योतिर्मय
की हत्या में कुछ लोगों
का नाम सामने आया
था, इनमें जिग्ना का नाम भी
शामिल था। इस जुर्म
के आरोप में जिग्ना
को 6 साल जेल में
बिताने पड़े थे। ज्योतिर्मय
की हत्या के मामले में
जिन हत्यारों के नाम सामने
आये थे, उन सबके
कनेक्शन अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन थे।
छोटा राजन और जिग्ना
पर ज्योतिर्मय की हत्या का
आरोप लगा था।
जिसके बाद साल 2012 में
लंबी जांच के बाद
पुलिस ने जिग्ना के
खिलाफ कई धाराओं में
आपराधिक मामले की चार्जशीट दायर
की थी। इस आरोप
में उन्हें छह सालों तक
जेल में रहने के
बाद रिहाई मिली थी। बताया
जा रहा है कि
वह खुद की छवि
को सुधारने के लिए इस
शो में जा रही
हैं, जिससे वह जनता को
सच से रूबरू करा
सकें।
जिग्ना वोरा के अलावा
टीवी एक्टर कपल ऐश्वर्या शर्मा
और उनके पति नील
भट्ट, अंकिता लोखंडे-विकी जैन, ईशा
मालवीय और अभिषेक कुमार
इस शो में नजर
आने वाले हैं। इसके
अलावा यूट्यूबर अरमान मलिक, क्रीति मेहरा का नाम भी
शो के लिए सामने
आ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स
महिलाओं के शरीर पर तिल,आइये जानते हैं इसके राज
सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!