ऊल जुलूल इश्क में नजर आएंगे
नसीरुद्दीन शाह और विजय
वर्मा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2024
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के
फिल्म प्रोडक्शन हाउस की फिल्म
ऊल जुलूल इश्क में नसीरुद्दीन
शाह, विजय वर्मा, फातिमा
सना शेख और शारिब
हाशमी नजर आएंगे। फिल्म
का निर्देशन विभु पुरी करेंगे
जो 2015 में आई फिल्म हवाईजादा के लिए जाने
जाते हैं। इस फिल्म
से गीतकार-संगीतकार की जोड़ी यानी
गुलजार और विशाल भारद्वाज
की भी वापसी हो
रही है जो इसका
गीत-संगीत तैयार करेंगे।
स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले
बनी फिल्म बन टिक्की और ट्रेन फ्राम छपरौला के बाद ‘ऊल
जुलूल इश्क’ मल्होत्रा की तीसरी फिल्म
है। मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर
लिखा कि बेवकूफियां, नादान
गलतियां, बड़ी भूल है
इश्क, सच पूछिए तो
मेरे हुजूर ऊल जुलूल है
इश्क। मुझे स्टेज 5 प्रोडक्शन
की तीसरी फिल्म की घोषणा करते
हुए प्रसन्नता हो रही है।
मल्होत्रा ने सितंबर 2023 में
अपने प्रोडक्शन हाउस को शुरू
करने की घोषणा की
थी। स्टेज 5 प्रोडक्शन के तहत पहली
फिल्म टिस्का चोपड़ा की ट्रेन फ्राम
छपरौला है जिसमें राधिका
आप्टे और दिव्येंदु ने
अभिनय किया है। वहीं
दूसरी फिल्म फराज आरिफ अंसारी
द्वारा निर्देशित बन टिक्की है
जिसमें शबाना आजमी, जीनत अमान और
अभय देओल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स
आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...