जबरदस्त लिवाली के चलते सेंसेक्स में 467 अंकों की उछाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jun, 2014

जबरदस्त लिवाली के चलते सेंसेक्स में 467 अंकों की उछाल
विदेशी संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की ओर से बैंकिंग, तेल व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 467 अंक की लंबी छलांग लगाई। पिछले तीन सप्ताह में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे ब़डी बढ़त है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रूख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 24,709.09 अंक पर पहुंच गया।

पूंजीगत सामान, पीएसयू, तेल एवं गैस, धातु और वाहन खंड के शेयरों में जोरदार तेजी आई। अंत में सेंसेक्स 467.51 अंक या 1.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,684.85 अंक पर पहुंच गया। 12 मई के बाद यह सेंसेक्स की एक दिन की सबसे ब़डी बढ़त है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचैंज का निफ्टी 132.55 अंक या 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,362.50 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 7,368.60 अंक भी छुआ। ब्रोकरों ने कहा कि मई में भारत की विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर बढ़ी है, जिसके मद्देनजर विदेशी कोषों व खुदरा निवेशकों ने अपनी लिवाली गतिविधियां बढ़ाई हैं।

वैश्विक बाजार में मजबूती के रूख से भी यहां धारणा को बल मिला। शेयर बाजारों के अनुसार, गत शुRवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 2,977.62 करो़ड रूपये की लिवाली की। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में तेजी रही। इनमें एसबीआई सबसे ज्यादा बढत दर्ज करने वालों में रहा। इस तरह की चर्चाएं हैं कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर सकती है। एसबीआई का शेयर 4.23 प्रतिशत चढ़ा, वहीं निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शेयर 3.59 प्रतिशत चढ़ गया।

एचडीएफसी बैंक के शेर में 3.26 प्रतिशत व आईसीआईसीआई बैंक में 2.80 प्रतिशत का लाभ रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में इंजीनियरिंग क्षेत्र की लार्सन एंड टुब्रो का शेयर सबसे अधिक 6.40 प्रतिशत चढ़ गया। मई में बिRी में 19.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने के बाद कार कंपनी मारूति सुजुकी के शेयर में 3.06 प्रतिशत की बढ़त रही।

Mixed Bag

Ifairer