सोरेन ने ईडी से कहा, 20 जनवरी को सीएम हाउस आकर दर्ज कर लें मेरा बयान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2024
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि
एजेंसी उनसे 20 जनवरी की दोपहर कांके रोड स्थित सीएम हाउस में आकर उनका
बयान दर्ज कर ले।
दरअसल, रांची के बड़गांई अंचल में जमीन घोटाले की
जांच कर रहे ईडी ने सीएम सोरेन को आठवीं बार समन भेजकर 16 से 20 जनवरी के
बीच हाजिर होने को कहा था। एजेंसी ने उन्हें कहा था कि वे दो दिनों के भीतर
बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह निश्चित कर सूचित करें। ईडी ने सोरेन
से कहा था कि अगर 16 से 20 जनवरी के बीच वे एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं
होते हैं तो उसे खुद उनके पास आना पड़ेगा। ईडी ने कहा कि ऐसी स्थिति में
विधि-व्यवस्था को लेकर चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। यह आपकी जिम्मेदारी
होगी और इसलिए विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप राज्य के मुख्य सचिव और
डीजीपी को उचित निर्देश दे दें।
इस बीच सीएम सचिवालय का एक
संदेशवाहक सोमवार दोपहर को सीलबंद लिफाफे में सीएम का पत्र लेकर रांची में
एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल दफ्तर पहुंचा। इसमें सीएम ने 20 जनवरी को
बयान दर्ज करने के लिए ईडी को सीएम हाउस आने को कहा है।
उल्लेखनीय
है कि रांची के बड़गाईं अंचल की जमीन से जुड़े सरकारी दस्तावेज में
छेड़छाड़ और जालसाजी के मामले की जांच के सिलसिले में ईडी सीए हेमंत सोरेन
का बयान दर्ज करना चाहती है। इस मामले में आईएएस छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन
लोगों को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब वह इस प्रकरण में हेमंत
सोरेन की भूमिका के बारे में उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ करना चाहती है।
इसके
लिए उन्हें पहली बार 14 अगस्त 2023 को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था।
इसके बाद 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर, 4 अक्टूबर, 12 दिसंबर और 30
दिसंबर से 5 जनवरी के बीच उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेआलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप