Vijaykanth के अंतिम
संस्कार
में
थलापति
विजय
को
मारी
चप्पल,
वीडियो
वायरल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2023
तमिल सुपरस्टार विजय के साथ गुरुवार रात को कुछ ऐसी घटना हुई, जिसके बारे
में जानकर सभी हैरान रह गए। वो 28 दिसंबर को अपने गुरु विजयकांत के अंतिम
संस्कार में शामिल हुए थे, जब उन्हें भीड़ ने घेर लिया। हर कोई अपने फेवरेट
स्टार को छूने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने
एक्टर पर चप्पल फेंक दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और हर कोई
इसकी निंदा कर रहा है।
दिवंगत अभिनेता के आखिरी दर्शन करने साउथ एक्टर विजय भी पहुंचे। मगर इस
दौरान उनके साथ एक ऐसी शर्मनाक घटना हो गई जिससे अभिनेता के फैंस काफी
नाराज हो गए हैं। विजयकांत के अंतिम दर्शन करने आए विजय को भीड़ में एक
शख्स ने चप्पल फेंक के मारी।
साउथ के जाने-माने एक्टर और पॉलिटिशयन विजयकांत का निधन हो गया है। 29
दिसंबर को शोक में डूबे हुए कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए
थे, जिनमें एक्टर थलपति विजय भी शामिल थे। विजय जैसे ही विजयकांत को
श्रद्धांजलि देकर निकले तो भीड़ में उन पर चप्पल से हमला किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...