31 साल बाद अजय देवगन के
साथ नजर आएगा जिगर का यह खलनायक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Nov, 2023
साल 1992 में रिलीज हुई
फिल्म जिगर ने बॉक्स ऑफिस
पर धमाल मचा दिया
था। अजय देवगन की
इस फिल्म में एक ऐसे
एक्टर ने भी अहम
भूमिका निभाई थी, जिसे बीआर चोपड़ा की महाभारत से
घर घर में पहचान मिली थी। अब 31 साल बाद वही
एक्टर फिर से अजय
देवगन के साथ एक
एक्शन फिल्म में काम करने
के लिए तैयार हैं।
अपने नेगेटिव किरदारों से वाहवाही लूट
चुका यह अभिनेता अजय
संग भी दमदार अवतार
में नजर आने वाला
है।
खलनायक बनकर जीतेंगे दिल
अजय देवगन संग काम कर
चुका यह अभिनेता कोई और नहीं
महाभारत में अर्जुन का
किरदार निभा चुके फिरोज
खान हैं। हाल ही
में उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल
के साथ खास बातचीत
में इस बात का
खुलासा किया कि वह
31 साल बाद फिर से
अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर
करने वाले हैं। उन्होंने
कहा, मैं अजय के
साथ एक बेहतरीन एक्शन
फिल्म में काम कर
रहा हूं। हालांकि फिल्म
का टाइटल अब तक तय
नहीं हुआ है लेकिन
फिल्म का निर्देशन रोहित
शेट्टी कर सकते हैं।
इस फिल्म में भी मैं
नेगेटिव रोल में नजर
आने वाला हूं।
1992 में
अजय संग कर चुके काम
साल 1992 में भी वह
फिल्म जिगर में अजय
देवगन संग नजर आ
चुके हैं। उनका कहना
है कि सबसे अहम
बात यह है कि
उम्र दिमाग में बस एक
नंबर है। एक्टिंग की
दुनिया में बने रहने
के लिए इंसान को
स्वस्थ और स्ट्रॉन्ग होना
चाहिए। मैं इसी आधार
पर आने वाली फिल्म
में अपना किरदार निभा
रहा हूं. जिगर के बाद यह
दूसरी बार होगा जब
मैं अजय के साथ
विलेन बनकर काम करने
वाला हूं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद
ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स
गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!