ट्रूडो ने भारत के साथ फिर से कूटनीतिक विवाद खड़ा किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Oct, 2023

ट्रूडो ने भारत के साथ फिर से कूटनीतिक विवाद खड़ा किया
नई दिल्ली । कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ भारत में कानून के शासन को बनाए रखने और सम्मान के महत्व पर चर्चा की है। यह उनका उकसावे वाला कदम माना जा रहा है।रविवार को एक पोस्ट में उन्होंने कहा, आज फोन पर महामहिम मोहम्मद बिन जायद और मैंने इजराइल के मौजूदा हालात के बारे में बात की। हमने अपनी गहरी चिंता जताई और नागरिक जीवन की रक्षा की जरूरत पर चर्चा की। हमने भारत में कानून के शासन को बनाए रखने और उसका सम्मान करने के महत्व के बारे में भी बात की। उनकी यह टिप्पणी कनाडा के इस आरोप के बाद भारत के साथ बढ़े राजनयिक विवाद के बीच आई है कि भारतीय अधिकारी एक कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हैं।45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक था, जिसकी जून में हत्‍या हो गई थी। भारत ने कनाडा के आरोप का पुरजोर खंडन किया है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer