टीवी सीरियल "तारक मेहता..." की दया भाभी इसी महीने बनेंगी बिजनेसमैन की दुल्हन!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2015

टीवी सीरियल
बॉलीवुड में फिल्म देवदास, मंगल पांडे : द राइजिंग, और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी और मशहूर टीवी सीरियल "तारक मेहता का उलटा चश्मा" में दया भारी और जेठा की पत्नी का किरदार निभाने वाली दिशा वकाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका विवाह 26 नवम्बर को मुंबई के बेस्ड गुजराती बिजनेसमैन मयूर होगा। इस बात की पुष्टी उनके भाई मयूर वकाणी ने की है। अब तक तो टीवी सीरियल "तारक मेहता का उलटा चश्मा" में जेठा की पत्नी के रूप में देखा था लेकिन अब जल्द ही जेठा को छोडकर उनके नए पति बिजनेसमैन मयूर के साथ दिखेंगी।

शादी को लेकर उनके भाई मयूर वकाणी ने इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन उन्होंने बताया कि, खबर सही है लेकिन हम मुबंई जाकर सभी चीजें फाइनल करेंगे। जब सबकुछ फाइनल हो जाएगा तो हम मीडिया को इस बारे में जरूर बतायेंगे।

खबरों के अनुसार दिशा और मयूर की अरेंज मैरिज होगी। इस शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले शामिल होंगे। शादी में "तारक मेहता का उलटा चश्मा" की टीम को भी इनवाइट नहीं किया गया है। हां सीरीयल के प्रोड्यूसर असित मोदी को इनवाइट किया गया है जो शादी में मौजूद रहेंगे। वहीं रिसेप्शन में उनके रिलेटिव्स के साथ-साथ सीरीयल की टीम भी नजर आयेगी।

Mixed Bag

Ifairer