त्वचा के लिए गुलाब के 10 कमाल के लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2016
गुलाब का तेल-:
चोट लगने पर घावों के इलाज के लिए गुलाब का तेल बहुत ही अच्छा नुस्खा है। गुलाबजल के तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण घावों को भरता है और इसकी खुशबू से आपको रिलैक्स महसूस होता है। घाव पर गुलाब के तेल के इस्तेमाल से सेप्टिक बनने और संक्रमण के विकास से बचाने में मदद मिलती है।